खुर्शीद खान
बल्दीराय,सुल्तानपुर।दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी,अन्य दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।आप को बता दे दुर्घटना मुसाफिरखाना रोड पर इसौली गांव में गोमती पुल पर घटी जब दो बाइक आपस में टकरा गई,आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। मौके से तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि बारह वर्षीय बच्चे समेत दो का इलाज चल रहा है। घायलों में एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
फ़ोटो:दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक
आगे पढ़ें पूरी घटना:
बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली गांव निवासी जग प्रसाद उर्फ कल्लू (30 वर्ष) पुत्र राजाराम इसी गांव के 12 वर्षीय सूरज को इलाज करवाने के लिए बाइक से मुसाफिरखाना गए थे। वे वहां से लौट रहे थे तभी दूसरी ओर से पारा से मुसाफिरखाना जा रहे एक बाइक सवार से उनकी इसौली गांव में गोमती नदी के पुल पर आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये।जिसमे तीनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने जग प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूरज व दूसरी बाइक पर रहे व्यक्ति का इलाज चल रहा है, दूसरे बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है,जिसकी हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ