ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जिले के बेलसर में स्थित महाराजा देवी बक्स सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी तरबगंज अमरेश कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य ही धन है। उन्होंने कहा कि खेल भावना से आपसी भाईचारा बढ़ता है।
एसडीएम ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए बहुत ही प्रेरक प्रसंग सुनाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया। साथ ही साथ उन्होंने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय शीतला प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विद्यालय परिसर में आम का पौध भी लगाया। इस अवसर पर चंदशेखर, रामेश्वर प्रताप सिंह, राजेश चंद्र पांडेय, अशोक कुमार, मोहम्मद यूनुस, अरविंद उपाध्याय, कुंवर भगवती सिंह, मोहम्मद यूनुस, अनिल सिंह, महेश प्रताप मिश्रा आदि शिक्षक उपस्थित रहे



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ