खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे गजाधर विरधौरा गांव में सनसनीखेज घटना घटी।पत्नी को साथ ले जाने आये दामाद ने अपनी सांस को ही जान से मार डाला।घटना की खबर लगते ही आस-पास के लोग जबतक पहुचे आरोपी दामाद मौक़े वारदात से फरार हो गया।
आगे पढ़ें पूरा मामला
पूरे गजाधर बिरधौरा गांव में पत्नी को अपने साथ ले जाने आए युवक ने सास को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।परिजनों की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया,पर हालत को नाज़ुक देखते ही उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
तीन दिन पहले पति-पत्नी में हुआ था विवाद
बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे गजाधर बिरधौरा निवासी मीरा की शादी फैजाबाद जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तिलक का पुरवा बवएं गांव निवासी राम बहादुर के साथ हुई है। ससुराल में तीन दिन पहले मीरा व उसके पति राम बहादुर के बीच विवाद हुआ। इसके बाद मीरा मायके चली गई। सोमवार की सुबह राम बहादुर अपनी पत्नी मीरा को विदा कराने आया था। लेकिन दोनों की अनबन सुलझ नहीं सकी।
इस बीच सोमवार की देर रात विवाद बढ़ गया और राम बहादुर ने अपनी सास रामपती को लोहे के राड से मारकर लहूलुहान कर दिया। मरणासन्न वृद्धा को छोड़कर वह मौके से फरार हो गया। परिजनों व गांव वालों की मदद से रामपती को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।जहां उसकी मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ