डॉ ओपी भारती
गोण्डा,वजीरगंज।त्योहारों पर कच्ची अवैध शराब की डिमांड बढ़ी तो ठंडी पड़ीं भट्ठियां धधकने लगीं। मुनाफे के कारोबार में जिंदगी को दरकिनार कर गांव-गांव में मौत का कारोबार चलने लगा तो पुलिस ने भी गुडवर्क दिखाया। वजीरगंज पुलिस ने सोमवार शाम को क्षेत्र के दो गांवों में छापा मार कर एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सरोज ने बताया कि उप निरीक्षक अंकुर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देवीनगर में छापा मार कर नकनू को भट्ठी पर अवैध देशी शराब बनाते हुए पकड़ा।मौके से 20 लीटर शराब व उपकरण बरामद हुए।वहीं उप निरीक्षक मनोज कुमार व प्रतीक पांडेय की टीम ने डुमरिया डीह से फूलमता सोनकर व अशोक सोनकर को भट्ठी पर शराब बनाते हुए पकड़ कर प्रत्येक से 20-20 लीटर अवैध शराब व उपकरण बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ