Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वरिष्ठ बांट माप निरीक्षक सहित चार अधिकारियों के विरुद्ध जालसाजी का मुकदमा दर्ज


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:मवई पुलिस ने जिन अधिकारियों की तहरीर पर पेट्रोल पंप मालिक पर मुकदमा दर्ज किया था।उसी पेट्रोल पम्प मालिक की अर्जी पर न्यायालय ने उल्टे उन चारों अधिकारियों के विरुद्ध जालसाजी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है।इन जिम्मेदार अधिकारियों पर आरोप है कि पांच लाख रुपये की घूस न देने पर इन चारों जालसाजी करते हुए पहले पेट्रोल पम्प सीज किया।फिर पेट्रोल पम्प के मालिक के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज करवाया।फिरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दे मवई थाना क्षेत्र के बाबाबाजार कस्बे में  स्थित साई बाबा इंटरप्राइजेज पेट्रोल पंप के मालिक के विरुद्ध 30 मई को जिलाधिकारी के आदेश पर मवई थाने में घटतौली का मुकदमा दर्ज हुआ।जिसकी पुष्टि तत्कालीन थाना प्रभारी रहे अमर सिंह ने किया था।जिसमे इंडियन ऑयल कम्पनी ,माप तौल विभाग की टीम ने उक्त पेट्रोलपम्प पर छापा मारा तो डीजल और पेट्रोल की मसीनो की जांच के लिए एक एक मसीन खोली गई और सभी के मीटर और लॉक की जांच की गई।इसके बाद जब पेट्रोल मापने की जांच को लेकर अधिकारियों द्वारा मशीन के अंदर लगे पल्सर को खोलकर उसमे चिप की भी जांच की गई थी जिसमें कोई छेड़छाड़ नही पाई गई थी।लेकिन अधिकारियों ने सोल्डरिंग में घटतौली पकड़े जाने की बात कहते हुए पेट्रोल की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश पेट्रोल पंप मालिक को दिया था।अधिकारियों ने डीजल और पेट्रोल का नमूना भी लिया था जिसकी जांच कम्पनी सर्विस इंजीनियर द्वारा हुई तो सोल्डरिंग में घटतौली के साक्ष्य मिले जिसकी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई थी तो उन्होंने एसडीएम रुदौली और क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक गौरव चौधरी को पेट्रोल पम्प मालिक संदीप सिंह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया।मवई पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक गौरव चौधरी तहरीर पर पेट्रोलपम्प मालिक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/4 और आईपीसी की धारा 264 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया था।इसी बीच पेट्रोलपम्प के मालिक ने अधिकारियों के साथ 156(3) के तहत न्यायालय में अर्जी देकर छापेमारी में सामिल चारों अधिकारियों पर आरोप लगाया कि इन अधिकारियों ने पहले उनसे पांच लाख रुपये की मांग की।पैसे न देने पर सभी साजिश के तहत उनके पेट्रोलपम्प में पहले छापेमारी की और मशीनरी की जांच के नाम पर उसे खोलकर उसमें तेल की घटतौली होने का आरोप लगाते हुए पेट्रोलपम्प को सील किया जिस पर न्यायालय ने छापेमारी में सामिल चारों अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश मवई पुलिस को दिया मवई थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि चारों के विरुद्ध धारा 420,423,504 का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे