अमरजीत सिंह
फैजाबाद: मवई थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर में जमीन के बंटवारे को लेकर आपस में पिता पुत्र लड़ गये नाराज पुत्र ने पहले अपने घर में केरोसिन डाला उसके बाद अपने ऊपर केरोसिन डाल कर आग लगाने की कोशिश करने लगा इतने में लड़के की बहन ने डायल 100 पर फोन कर दिया।सूचना पाकर डायल 100 के पुलिस कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुँच कर लड़के को तथा उसके पिता को अपने कब्जे में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम फरीदपुर के दुखहरन तथा उसके दो लड़के रमेश तथा महेश जमीन के बंटवारे को लेकर आपस में लड़ रहे थे अपने भाई तथा पिता से नाराज रमेश ने घर में रखे केरोसिन को पहले अपने घर में रखे कपड़े पर डाला उसके बाद अपने ऊपर केरोसिन छिड़क लिया और आग लगाने का प्रयास करने लगा।इतने में उसकी बहन तथा दुखहरन की पुत्री ने तत्काल डायल 100 पर सूचना कर दी।सूचना पाकर 0925 के प्रभारी सुखदेव तिवारी, सिपाही पंकज तथा चालक/सिपाही अनिल यादव तत्काल मौके पर पहुँच कर रमेश तथा उसके भाई और पिता को अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ