सुल्तानपुर।समाजवादी पार्टी जिला इकाई की मासिक बैठक सुल्तानपुर कार्यालय में जिला अध्यक्ष रघुबीर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक के दौरान पार्टी को बूथ-स्तर तक मजबूत करने पर चर्चा हुई,जिसमे जिला पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकर्तायों के सम्पर्क में रहने तथा जनसमस्यों को शासन-प्रशासन तक पहुचाने पर जोर दिया गया।आलू और गन्ना किसानों की दिक्कतों पर भी चर्चा हुई।बैठक में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने की जरूरत है।विधानसभा प्रभरियों में जिसकी भगीदारी बूथ-स्तर पर पार्टी को मजबूत करनेअच्छी रहेगी उसको पुरूस्कृत भी किया जाएगा। इस दौरान जिला सचिव मोहम्मद मुईद ने कहा समाजवादी पार्टी ने हमेशा किसानों और गरीबों के हक में काम किया आज किसान, गरीब परेशान है,सरकार इनकी तरफ नहीं ध्यान दे रही है हम सब को इनकी आवाज़ को शासन तक पहुँचाना है।इस मौके पर,पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर,पृथ्वीपाल यादव,प्रो.रामसहाय यादव, महासचिव मोहम्मद अहमद व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ