अभिषेक गुप्ता
जयसिंगपुर,सुल्तानपुर।शिक्षा क्षेत्र जयसिंहपुर के सेमरी सर्किल के उच्च प्राथमिक बिधायलय डडवा में इस समय कुल 78 छात्र छात्रा अध्यनरत है जिनको स्कूल जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है रास्ते गाँव के दबंग लोग आलू ,सरसो,गेंहू, मटर ,की फसल उगा लिए है जिससे स्कूल जाने के लिए बच्चों को रास्ते मे काटकर रखी गयी बबूल की झाड़ियों व मेड़ो से होकर स्कूल जाना पड़ता है ।कब्जे दारो में तथा कथित अधिवक्ता रामसुख हरिजन,अध्यायापक राम चन्द्र,दूसरी तहसील में पोस्ट कानूनगो बंशराज जैसे जिम्मेदार लोग है जो कि स्कूल की जमीन पर खेती भी कर व रास्ता भी बाधित कर रखे है ।
अभी हाल ही में श्रावस्ती मॉडल के तहत तहसीलदार जयसिंहपुर जीतेन्द्र गौतम के दिशा निर्देश में पाँच लेखपाल एक कानूनगों व कोतवाली की पुलिस ने नाप जोख कर निशान देही की थी व स्कूल की जमीन खाली करने का आदेश दिया था ।लेकिन उनके जाने के बाद जो रास्ता चालू भी था उसे बबूल की डाल काटकर रास्ते पर रखकर रास्ते को बंद कर दिया निशानदेही के दौरान गड़े खूंटो व मेड़बन्दी को नष्ट कर दिया गया ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ