गोण्डा।होली के हुडदंग में अवैद्य तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया।मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मछलीगांव के मजरे हलईडीहवा गांव निवासी रमेश चंद्र उर्फ गुड्डू पुत्र ओमनाथ शुक्रवार को होली के हुडदंग के समय अवैद्य 315बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस व एक खोखा के साथ यसआई अजय कुमार पान्डेय अपने हमराही के साथ होली ड्यूटी के दौरान युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी।वही कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक को विभिन्न धारा में मामला दर्ज कर जेल रवाना किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ