अलीम खान
जगदीशपुर,अमेठी ।अमेठी प्रशासन की मुस्तैदी से शांति पूर्वक सकुशल संपन्न हुआ रंगों का त्योहार होली । मुसलमानो के दिन विशेष जुमा के दिन पड़ने पर क्षेत्र में दोनों धर्म के लोगों ने सोहार्द की मिसाल पेश करते हुए जमकर रंग गुलाल उड़ाते हुए मनायी होली । इस दौरान कस्बा मुसाफिरखाना व जगदीशपुर में शांतिव्यवस्था बनाये रखने हेतु अमेठी जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ,पुलिस अधीक्षक के के गहलोत, मुसाफिर खाना एसडीएम अभय प्रताप पांडेय सीओ सूक्ष्म प्रकाश ने फोर्स के साथ पैदल गश्त किया वहीं जगदीशपुर में भी थाना प्रभारी श्याम सुन्दर लगातार पेट्रोलियम करते रहे । अराजक तत्वों व हुड़दंगियों पर चौराहे व नाका पर लगाये गये कैमरों की मदद से नजर रखी गई ।डीजे पर प्रतिबंध रहने से युवाओं में थोड़ी निराशा जरूर रही पर रंग बिरंगी टोलियों में घूम कर जम कर होली खेली । जुमा होने की वजह से माहौल न बिगड़े इस लिए बड़ी मस्जिदों पर पुलिस टुकड़ी भी तैनात रही ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ