सुनील कुमार पाण्डेय
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। यहां के पिपराइच में उन्होंने गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग विकास के लिए दो कदम चलते हैं तो हमारे प्रधानमंत्री विकास के लिए 10 कदम चलते हैं। विकास के लिए जितना भी सहयोग मांगा जाता है वो उतना सहयोग देते हैं।उन्होंने कहा कि 5 बार आप लोगों ने हमें यहां से जीता कर संसद भेजा है। पहले हम लोग विकास के लिए मांग करते थे पर सहयोग नहीं मिलता था। अमित शाह और पीएम मोदी ने मुझे यूपी की कमान दी है। आप देख रहे हैं कि 11 महीनों में यूपी में किस तरह से काम हो रहा है। कांग्रेस सरकार में यहां की मीलें बंद हो गईं थी लेकिन हमने मीलों को फिर से शुरू किया है।उपेन्द्र दत्त शुक्ल क्षेत्रीय अध्यक्ष रहते हुए निरंतर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। अब पार्टी ने उन्हें टिकट देकर उतारा है, जिसेक लिए उन्होंने कभी टिकट की मांग नहीं की। मेरी आप लोगों से अपील है कि विकास की बाधा को दूर करते हुए बीजेपी को वोट देकर जीत दिलाएंगे।
सपा सरकार पर किया हमला
- योगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि पहले केवल 3 से 4 जिलों को बिजली दी जाती थी। लेकिन अब पूरे यूपी को बिजली मिल रही है। देश में जिस तरह से विकास हो रहा है उसी तरह से यूपी में भी विकास हो रहा है।
गोरक्षनाथ पीठ का रहा है दबदबा
गोरक्षनाथ पीठ का रहा है दबदबा
1952 में पहली बार गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए चुनाव हुआ और कांग्रेस ने जीत दर्ज की। इसके बाद गोरक्षनाथ पीठ के महंत दिग्विजयनाथ 1967 निर्दलीय चुनाव जीता। उसके बाद 1970 में योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ ने निर्दलीय जीत दर्ज की। 1971 से 1989 के बीच एक बार भारतीय लोकदल तो कांग्रेस का इस सीट पर कब्जा रहा। लेकिन 1989 के बाद से सीट पर गोरक्षपीठ का कब्ज़ा रहा। महंत अवैद्यनाथ 1998 तक सांसद रहे। उनके बाद 1998 से लगातार पांच बार योगी आदित्यनाथ का कब्ज़ा रहा।सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह जनता दरबार लगाएंगे। फूलपुर में रैली कर रहे हैं केशव मौर्य।वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर में चुनावी रैली कर रहे हैं। बीजेपी ने फूलपुर से कौशलेन्द्र पटेल को उम्मीदवार बनाया है।
कौन हैं बीजेपी के उम्मीदवार
बीजेपी ने गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ला और फूलपुर से कौशलेंद्र पटेल कैंडिडेट बनाया है।
इन सीटों पर क्यों हो रहे उपचुनाव?
गोरखपुर:योगी आदित्यनाथ यहां से 5 बार सांसद चुने गए। यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने 21 सितंबर, 2017 को सीट छोड़ दी।फूलपुर: केशव प्रसाद मौर्य यहां से सांसद थे। उनके यूपी के डिप्टी सीएम बनने के बाद यह सीट खाली हुई।यूपी दोनों लोकसभा सीटों के लिए 11 मार्च को वोट डाले जाएंगे, नतीजे 14 मार्च को आएंगे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ