Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

घाघरा घाट संजय सेतु पुल कोठी नंबर पांच लेबल से चार इंच नीचे धंसी , आवागमन बाधित


राजकुमार शर्मा 
बहराईच:-थाना क्षेत्र जरवल रोड थाना अंतर्गत  घाघरा घाट संजय सेतु पुल कोठी नंबर पांच अन्य की अपेक्षा चार इंच नीचे धस गया है। जिससे आवागमन बाधित हो गया।मौके पर पहुचे थाना प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा कांस्टेबल राजेश यादव रामनगर पुलिस पहुंची सुरक्षा व्यवस्था के ड्रम बैरीकेटिंग बना रहे हैं पी0एन0सी की टीम मौके राजस्व कर्मी तहसील कैसरगंज जनपद बहराइच व तहसील रामनगर जनपद बाराबंकी भी मौके पर मौजूद रहे।
वही दूसरी ओर लखनऊ बहराइच मार्ग का आवागमन पुल में आई खराबी के कारण सभी वाहन रोक दिए गए हैं आवागमन ठप है।वैकल्पिक ब्यवस्था अनुसार बहराईच से लखनऊ जाने वाली सभी छोटे बड़े वाहन गोंडा ,फैजाबाद होकर या बहराईच से चहलरी घाट होकर लखनऊ के लिये डाइवर्जन किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे