Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल,बाबा चित्थर शाह की मजार



मोजीम खान
सिंहपुर,अमेठी-हर वर्ष की तरह इस साल भी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल बाबा चित्थर शाह के दरगाह पर बड़े ही शानोशौकत के साथ उर्से पाक मनाया गया।उर्से पाक मे हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल देखने को मिली।दूर दराज से आये बाबा के चाहने वालो को दोपहर मे लंगर का खाना खिलाया गया।तथा बाद नमाजे इसा जवाबी कव्वाली का शानदार मुकाबला शरीफ परवाज और उजाला परवीन के मध्य हुआ।उर्से पाक मे क्षेत्र के हजारो लोगो ने शिरकत की तथा जवाबी कव्वाली का लोगो ने जमकर आनन्द उठाया।उर्स मे कही कोई दिक्कत न हो इसके लिये चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद रहे।उर्से पाक मे शिरकत करने पहुँचे मुख्य अतिथियों का कमेटी की जानिब से फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर सपा पूर्व तिलोई विधान सभा प्रत्याशी जैनुलहसन,समशाद खान जायसी,परमानंद मिश्रा,देवी शरण वाजपेई,कर्ण कुमार वाजपई तौकीर अहमद हाजी इम्तियाज खान सहित हजारो लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे