Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

यात्रियों के जेब पर डांका डालता है मनकापुर रेल टिकट बुकिंग क्लर्क


गोण्डा।मनकापुर रेलवे जंक्शन पर भले ही रेल यात्रियो के लिये नित नई नई रेल सुविधा देने के लिये कार्य योजनायें बनायी जा रही हो लेकिन रेलवे स्टेशन मनकापुर पर रेल कर्मचारियो की मिली भगत के चलते यात्रियो के जेबो पर डकैती डाली जा रही है।

    बताते चले कि भाजपा सांसद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या के अथक प्रयास से करोडो रुपये रेल मंत्रालय से अवमुक्त कराया कि गृह क्षेत्र के सैकडो रेल यात्रियो को बेहतर सुविधा मुहैय्या हो सके लेकिन रेल कर्मचारियो के मिली भगत से बुकिंग काउटरो  पर कार्यरत बुकिग कर्लक द्वारा डिस्पले पर टिकट का मूल्य दर्ज नही होता जिससे निर्घारित मूल्य से दस रुपये पचास रुपये अधिक लिया जाता है।
    ज्ञातव्य हो कि बीते रविवार को ग्राम बीरेपुर इमलिया निवासी महेश पान्डेय काउंटर संख्या दो से बुकिंग कर्लक मनोज कुमार से लुधियाना के टिकट संख्या 47737294 लिया। जिस पर निर्घारित मूल्य से दस रुपया अघिक लेने पर पूछा तो उक्त बुकिँग कर्लक अभद्रता पर उतर आये।पीडित ने स्टेशन पर रखे शिकायत पंजिका में अपनी शिकायत दर्ज करायी।

इसी क्रम में ग्राम चौहानपुर निवासी सुभाष कुमार शुक्ला शनिवार दोपहर बाद शिकायत दर्ज कराया कि मनकापुर से रायपुर का द्वितीय श्रेणी का टिकट संख्या 004625207काउंटर संख्या दो से टिकट लिपिक मनोज कुमार द्वारा 270 का टिकट पांच सौ रुपये लिया और बताया गया कि टिकट में सुपर फास्ट लगा हुआ है।जबकि उक्त गाडी सुपर फास्ट नही थी।
  
 पचपुतीजगतापुर गांव निवासी मनोज सिंह अब से लगभग तीन माह पूर्व शिकायत दर्ज कराया कि मनकापुर से बिलासपुर के लिये टिकट संख्या 004625208 द्वितीय श्रेणी 645के जगह 690रुपये बुकिंग लिपिक मनोज कुमार द्वारा वसूल किया गया।ये तीन शिकायत मात्र बानगी भर है।

यह स्टेशन भगवान श्रीराम के पावन जन्मस्थाली श्री अयोध्याधाम,इलाहाबाद,शिव की नगरी वाराणासी व मथुरा जैसे धर्म नगरी में लगने वाले मेलो में अक्सर ज्यादा भीड में भोले-भाले अपनढ लोगो से टिकट लिपिको द्वारा प्रति टिकट ज्यादा रकम वसूला जाता है।जबकि बुकिंग लिपिक मनोज कुमार के विरुद्ध कई बार मेमो डीआरयम कार्यालय जा चुका है।

मामले में आरोपी क्लर्क मनोज कुमार ने बताया कि सारे आरोप निराधार है |
वही स्टेशन अधीक्षक एके संस्सेना ने बताया कि कोई भी लिखित शिकायत मिलती है उसके सम्बध में सक्षम अधिकारियो के संज्ञान में मेमो द्वारा भेज दिया जाता है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे