हिन्दू युवा वाहिनी के द्वारा आरती का आयोजन | CRIME JUNCTION हिन्दू युवा वाहिनी के द्वारा आरती का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हिन्दू युवा वाहिनी के द्वारा आरती का आयोजन



सुनील उपध्याय
बस्ती।आज हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अज्जू हिंदुस्थानी व रमेश चन्द्र कन्नौजिया के नेतृत्व में लालगंज के पास कुवांनो व मनवर के संगम हतट पर आरती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अज्जू हिंदुस्थानी ने कहा कि यह पौराणिक स्थल है । यहाँ भगवान राम ने वनगमन के समय विश्राम किया था । ऐसी मान्यता है कि प्रभु राम ने यहाँ लिट्टी चोखा खाया था तब से यह मेला लगता चला आ रहा है । यहाँ से लोंगो की आस्था जुड़ी हुई है। अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा कि यहां पहली बार आरती की शुरुआत हुई है अगली बार यंहा भव्य आरती का आयोजन होगा । दलित आंदोलन पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग हिन्दू समाज को जाति  नाम पर बाटने का प्रयास कर रहे है उनके इस कुचक्र को हिन्दू युवा वाहिनी कतई सफल होने देगी । 
इस अवसर पर विनय सिंह , दुर्गेश सुमित शुक्ला ,सिकन्दर यादव , बजरंगी , अणरेन्द्र पाल चन्द्रशेखर भारती , संतोषकुमार , राधेश्याम अरविंद शुक्ल प्रदीप पाल शिवम अग्रहरि लालचंद रामचेत यादव रामशब्द निषाद राजू तिवारी राम ललित बैजनाथ राम जय निषाद चन्द्रप्रकाश  सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे