Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वजीरगंज में जमीनी विवाद में संघर्ष, आठ घायल



डॉ ओपी भारती
गोण्डा।वजीरगंज थाना क्षेत्र के चंदहा में रास्ते के विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में जम कर लाठी डंडे व ईंट पटरे चले।दोनों पक्षों से कुल आठ लोग घायल हुए ,जिनमें से छः लोगों को जनपद चिकित्सालय रेफर किया गया है।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।प्रथम पक्ष के हंसराज मौर्य के अनुसार उसके रास्ते की जमीन पर विपक्षी राम बचन मौर्य जबरन शौचालय बनवा रहे थे।उनकी मदद में बोलेरो से  बाहरी लोग भी आए थे।मना करने पर विपक्षियों ने लाठी डंडों व निर्माणाधीन शौचालय के लिए एकत्रित ईंट पत्थरों से हमला कर दिया।जिससे वादी स्वयं, बीच बचाव करने आए राम औतार यादव व धर्मेंद्र मौर्य को भी चोटें आईं।सी एच सी से तीनों को जनपद चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने वादी की तहरीर के आधार पर कृष्ण कुमार, विजय बहादुर,वीर बहादुर ,राम बचन मौर्य निवासी गण चंदहा व राधेश्याम मौर्य निवासी महेवा गोपाल बीरेपुर,थाना मोतीगंज के विरुद्ध बलवा, मारपीट,गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है।दूसरी तरफ राम वचन मौर्य द्वारा दर्ज कराए केस के अनुसारवे शौचालय बनवा रहे थे।रास्ते के विवाद को लेकर सुनील सिंह,संजीव सिंह,नरेंद्रकुमारयादव,वीरेंद्र,सुरेंद्र,जोखू कोरी,रामदास यादव,राजेशयादव,मुंशीलाल,प्रह्लाद,धर्मेंद्र,हंसराज,बृजराज व राम औतार निवासी गण चंदहा व इंदल अजबनगर आ कर मूका थप्पड़ व लाठी डंडों से मार पीट करने लगे व निर्माणाधीन शौचालय में तोड़-फोड़ की।जिससे वादी,विजय बहादुर,वीर बहादुर व कृष्ण कुमार निवासी गण चंदहा व राधेश्याम निवासी महेवा गोपाल बीरेपुर घायल हो गए।सीएचसी से इस पक्ष के भी राम वचन,विजय बहादुर व राधेश्याम मौर्य को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने वादी की तहरीर पर बलवा, तोड़ फोड़ ,मारपीट,गाली गलौज,जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया है। तथा मौके पर मिली बोलेरो को थाने ले आई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे