Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित रहे स्वामी परमहंस रामचंद्रदास को किया गया नमन


वासुदेव यादव
अयोध्या। फैज़ाबाद-श्री राम जन्म भूमि के अग्रदूत रहे ब्रह्मलीन महंत परम हंस दास के समाधि स्थल पर श्रद्धा के सुमन अर्पित करने के बाद पत्रकारों से मुख़ातिब होते हुए राम जन्म भूमि आन्दोलन को अंजाम तक पहुँचाने को आतुर ज़िला पंचायत सदस्य बब्लू खान ने कहा की आज मैं बाबा जी के समाधि पर ये क़सम खाने आया हुँ जिस जगह से आप ने यह आंदोलन छोड़ ब्रह्मलीन हो गये वहीं से उसी हौसले व भक्ति के साथ भवभ्य मंदिर निर्माण तक ना क़दम रुकेंगी ना सांसें आज हिंदू के साथ अयोध्या का मुस्लिम समाज भी खड़ा है। सरकारें भी हमारी है एक आन्दोलनकारी परदेस का मुखिया भी है। कारवाँ मंज़िल पर ही रुकेगा बाबा जी से ये आशीर्वाद लेने आया हुँ की आँधियाँ कितनी भी आयें हौसले में उड़ान बनी रहे। आज मेरे साथ कंधा से कंधा मिलाकर इस आंदोलन को अंजाम तक ले जाने के लिये हर्रैया के प्रमुख योगेन्द्र सिंह भी मेरे साथ हैं ।
  ऐसी तमाम विभूतियाँ इस मिसन में शामिल हैं मंत्रों चार के साथ धर्माचार्ययों ने मुहिम की सफलता का आशीर्वाद दिया ।
 इस औसर पर इस समाधि के निर्माणकर्ता श्री नारायण मिस्र महंथ ,समीर सिद्धी सबान ख़ालिद अहमद क़ासिम अली अदनान खान महबूब अली धर्मेंद्र सिंह रबी सिंह धर्मेंद्र गुप्ता आदि सैकड़ों  लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे