सुनील उपाध्याय
बस्ती। इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक शनिवार को प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी। सर्व सम्मति सेे महेन्द्र तिवारी पूर्वांचल प्रदेश सचिव, संजय विश्वकर्मा पूर्वांचल प्रदेश उपाध्यक्ष, रमेश चंद्र मिश्र, धनंजय श्रीवास्तव जिला संयोजक, संतोष श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष, इमरान अली महामंत्री, अमर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष, अरशद महमूद कोषाध्यक्ष, अनूप मिश्रा मीडिया प्रभारी , राज प्रकाश संगठन मंत्री, मंडलीय कमेटी में उपाध्यक्ष पद के लिए सईद पठान, सोहन श्रीवास्तव सचिव के साथ ही काजी सरफराज को मण्डल कार्यकारिणी का दायित्व सौंपा गया। बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थित सदस्यों ने माला पहनाकर बधाई दिया। बैठक में विभिन्न घटनाओं में मारे गये पत्रकारों को श्रद्धांजलि देते हुए उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से इस तरह के घटनाओं की निंदा की। कहा की ऐसी घटनाएं अक्षम्य हैं। बैठक में संजय श्रीवास्तव, जय प्रकाश उपाध्याय, प्रेमनाथ गौड़, पारसनाथ मौर्या, बबुंदर यादव, अमृतलाल, राघवेंद्र सिंह, अशोक वर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ