शिवेश
दिल्ली । डिस्ट्रिक्ट लेवल अथार्टी पूर्वी शहादरा एशोसिएन एंव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ईस्ट दिल्ली ब्रांच केआयोजकतत्व में कक्कडडूमा कोर्ट परिसर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।उक्त शिविर में लगभग 250 अधिवक्ताओं ने रक्तदान किया । शिविर को सम्बोधित करते हुये अधिवक्ता रीता चौधरी ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि रक्त देने से जरूरत मंद लोगों को जीवन दान मिलता है, बल्कि रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते हैं। ऐसे मे हम सबको मिल कर रक्त दान अभियान को आगे बढ़ाते हुए और जरुरत मंद लोगो की मदद में आगे आना होगा ।
इस मौके पर मौजूद वारिष्ठ अधिवक्ता डीपीएस बंसल ने कहा रक्तदान हेतु सभी को आगे आना चाहिए और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी इस अभियान हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करना चाहिए । वहाँ मौजूद चिकित्सको की टीम द्बारा रक्तदान कौन कर सकता है इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 68 वर्ष के बीच हो और वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो तथा रक्त में हिमोग्लोबिन का प्रतिशत 12 प्रतिशत से अधिक हो वह रक्त दान कर पुण्य का भागीदारी बन सकता है । इस दौरान प्रमुख रूप से अधिवक्ता हरिजीत नांरग, डीपीएस बंसल, अतुल शर्मा व सचिव डीएलएसए अाकाश जैन,अरविन्द बंशल, डॉ नीलम लेखी, डॉ विनोद शर्मा सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे ।
![]() |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ