गोण्डा: पुरानी पेशन बहाली की मांग को लेकर क्षेत्रीय भाजपा सांसद कीतिंवर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या के आवास मनकापुर कोट पर आल टीचर्स एम्पालायी वेलफेयर एसोसिएशन ने एक दिवसिये सांकेतिक उपवास रखकर सांसद को मांग पत्र सौपा।
रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आल टीचर्स एम्पालायी वेलफेयर एसोसिएशन पेशन बचाओ मंच के बैनर तले जिलाध्यक्ष व संयोजक यशवन्त पान्डेय के अगुवाई में क्षेत्रीय भाजपा सांसद गोण्डा कीतिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या के आवास मनकापुर कोट पर शिक्षक एवं कर्मचारी इकठ्ठा हो कर उपवास रख कर पुरानी पेशन के बहाली की मांग की । इस दौरान गोण्डा सांसद कीतिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या ने मंच साझा किया और शिक्षको की समस्याओ को गम्भीरता पूर्वक सुना और सांसद सत्र शुरु होने गैर जनपदो के सांसद दद्न मिश्रा,हरीश द्विवेदी,लल्लू सिंह,जगदम्बा पाल सिह के साथ सामूहिक रुप से सत्र में उठाने का भरोसा दिलाया।
सांसद को सघ द्वारा सौपे गये मांग पत्र में कहा है कि वर्ष 2004 जनवरी 01को उत्तर-प्रदेश सरकार की नौकरियों में 01अप्रेल 2005से पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर दी गई है।नयी पेंशन व्यवस्था अर्थात यनपीयस शिक्षको,कर्मचारियो के लिये एक छलावा व धोखा है।यनपीयस की व्यवस्था से शिक्षको-कर्मचारियो में भारी आक्रोश है और देश भर में इस नई पेंशन व्यवस्था के विरुद्व आंन्दोलित है।अटेवा पुरानी पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कराने के लिए लगातार विगत कई वर्षो से संघर्षरत है।इसी क्रम में आगामी 30अप्रैल को रामलीला मैदान नई देहली में शिक्षक-कर्मचारियो की एक रैली की गयी थी।।रैली में पूरे प्रदेश से सैकडो कर्मचारियो सहभागिता की थी।
क्षेत्रीय सांसद से अनुरोध किया है संसद के शीत कालीन सत्र में प्रभावी रुप से रखा जाये।इससे सम्पूर्ण देश के लगभग साठ लाख कर्मचारी से सीधे प्रभावित हो रहे है।उक्त कार्यक्रम का पूर्व माघ्यमिक शिक्षक संघ,प्राथमिक शिक्षक संघ,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व विशिष्ट्र वीटीसी संघ तथा समस्त शिक्षक व कर्मचारी संगठन का समर्थन मे मौजूद रहे।इस मौके पर अरुण कुमार कनौजिया,वीरेन्द्र मिश्रा,अतुल तिवारी,अभय गिरि,अनूप सिंह,चंद्र प्रकाश दूबे,धमेन्द्र प्रताप,अशौक सिंह,असगर अली,गिरीश कुमार पान्डेय,अशोक पान्डेय,वीर विक्रम सिंह,पाटन दीन आर्य,मुशीर सिद्दीकी,उदय भान वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ