Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मौसम में हो रहे बदलाव से बढ़ रही बीमारियां ,मरीजों की संख्या में इजाफा



 









शिवेश शुक्ल 
प्रतापगढ़ ! मौसम में हो रहे बदलाव से बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। खांसी, जुकाम, एलर्जी, टाइफाइड, निमोनिया व बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बीमारिया पैर पसार रही हैं।  जिला  सरकारी अस्पताल की ओपीडी की बात की जाए तो यहां पर आने वाले मरीजों में करीब 70 प्रतिशत मरीज खांसी, जुकाम, एलर्जी, टाइफाइड निमोनियों व बुखार से पीड़ित आ रहे  हैं। अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ लगी दिखाई देती है। अस्पतालों में इलाज के लिए आ रहे ! परिवर्तित हो रहे मौसम का असर स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल होकर पड़ने लगा है। जिस प्रकार से मौसम करवटें बदल रहा है उसमें अगर सावधानी नहीं बरती गई तो आने वाले दिनों में स्वास्थ्य की दृष्टि से दिक्कतें बढ़ सकती है। इसके लिए लोगों को सचेत रहना होगा और अपनी देखभाल स्वयं करनी होगी। देखा जा रहा है कि सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी वायरल के मरीज देखे जा रहे हैं। अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों में वायरल बुखार, सर्दी जुकाम, खासी, गला दर्द जैसी बीमारियों के हैं। इतना ही नहीं  निमोनिया  शास  बुखार  से पीड़ित रामजस  निवासी सराय शंकर  त्रिलोकी नाथ निवासी सिटी  रामप्यारी  निवासी नौबस्ता रामकिशोर  निवासी मधुपुर  जंग बहादुर  निवासी लक्ष्मण पुर कंधई  समेत युवा बूढ़े बच्चे  सहित 2 दर्जन से अधिक  मरीज  जिला अस्पताल  में भर्ती किए गए हैं जहां पर उनका इलाज चल रहा है ! इलाज के दौरान चिकित्सक इन मरीजों व उनके परिजनों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।






क्या कहते हैं चिकित्सक 

 जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ.अनुज चौरसिया का कहना है कि मौसम बदलने के साथ ही आम समस्याएं उन लोगों को चपेट में ले लेती हैं जिनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति कमजोर होती है। सर्दी जुकाम और खासी ऐसी आम समस्याएं हैं जो सभी को कभी न कभी परेशान कर देती हैं। 







आमतौर पर मौसम बदलने के साथ हम खुद नहीं बदलते और इनके परिणाम भुगतते हैं। ऐसे में अगर लापरवाही हो जाए तो सर्दी और खासी के बैक्टेरिया को पनपने के लिए नम वातावरण और बढ़ा हुआ तापमान एक दम रास आता है। वहीं  जिला अस्पताल  के  बाल रोग विशेषज्ञ  डॉक्टर अनिल गुप्ता  का कहना है कि लोगों को भी बीमारियों से बचने के लिए साफ सफाई का भी ध्यान देना चाहिए।






 मौसम में हो रहे बदलाव  को देखते हुए बच्चों के प्रति  विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है !बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाकर इलाज कराए ताकि समय पर बीमारी पर काबू पाया जा सके। फिलहाल मौसम बदल रहा है ऐसे में लोग लापरवाही न बरतें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे