अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद।जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के शिवदास पुर गांव में बीएससी के छात्र संदीप 19 का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गाँव के बाहर पेड़ से लटका मिला। परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया उधर सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पंचनामा कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक छात्र पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पूराकलंदर ने बताया कि हादसे के बाद परिजन कुछ बोलने तैयार नहीं है।
पीएम रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र के चकतवारी मजरे गोगावां में शनिवार सुबह लगभग आठ बजे की है। जहा पर रामलाल पुत्र राजाराम 30 ने कमरे के अंदर रोशनदान के सहारे फंदे से लटका मिला सूचना पर पहुंचे हल्का प्रभारी गुलाम रसूल ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
घटना की पुष्टि करते हुए हल्का प्रभारी गुलाम रसूल ने बताया कि मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा फिलहाल जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ