Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सार्टसर्किट से परिजन झुलसे , पटाखा समेत गृहस्थी हुई खाक











शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ़।  जिले के उदयपुर कोतवाली के कुम्भीआइमा गांव मे शनिवार की सुबह सार्टसर्किट होने से मासूम समेत चार लडकियां भी झुलस गई। वहीं बिजली के बोर्ड मे सार्टसर्किट होने से बरामदे मे रखा निर्मित पटाखा भी धू धू कर जलने लगा और आग की लपट से गृहस्थी के सामान भी खाक हो गये। गांव के लल्लू का परिवार आतिशबाजी का कारोबार करता है। शनिवार की सुबह छः बजे अचानक मकान के बरामदे मे विद्युत बोर्ड से चिंगारी निकलने लगी।








 जहां लल्लू और उसकी पत्नी मकान के बाहर सो रहे थे वहीं मकान मे मौजूद उसका छः माह का पौत्र आरिफ तथा बेटियां ताहिरा बानो  नाज बानो  मेहनाज व मीना झुलस उठी। परिजनो ने आननफानन मे झुलसे सदस्यों को इलाज के लिये सांगीपुर सीएचसी पहंुचवाया। वहीं घटना की सूचना पाकर उदयपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे