शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। प्रदेश के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने शनिवार को बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर दर्शनपूजन किये। इसके बाद मंत्री मोती सिंह ने धाम स्थित अतिथि गृह मे विभागीय अधिकारियो तथा स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक के जरिये शासकीय योजनाओ के क्रियान्वयन के बाबत जानकारियां हासिल की। मंत्री ने जहां घुइसरनाथ धाम मे सौन्दर्यीकरण कार्यो को लेकर विभागीय कार्य की प्रगति को सराहा।
वही अफसरो से शासन की अन्य संचालित योजनाओ के क्रियान्वयन मे पारदर्शिता को लेकर विशेष ऐहतियात बरते जाने को कहा। मंत्री श्री सिंह ने किसानो को खेती की उपज के बाबत सरकार से मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओ को भी अधिकारियो से ईमानदारी के साथ लागू किये जाने पर खासा जोर दिया। मंत्री मोती सिंह ने कहा कि योगी सरकार के लगातार मेहनत की बदौलत आज प्रदेश मे विकास का कार्य तेजी पर दिखने लगा है। उन्होनें कहा कि सरकार का उददेश्य जनता को लाभ पहुंचाने के लिये सीधे कई अतिमहत्वाकांक्षी योजनाओ को सीधे पात्र लोगो के बीच लाभान्वित करने पर विशेषतौर पर प्राथमिकता मे है।
इस दौरान एसडीएम दिनेश मिश्र सीओ ओपी द्विवेदी अवर अभियंता सुभाष शर्मा बीडीओ सांगीपुर साखी गोपाल दुबे प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय आनंद प्रचण्ड आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ