राजकुमार शर्मा
बहराईच :-कोतवाली क्षेत्र रुपईडीहाअंतर्गत आज तकरीबन तीन बजे एक मैजिक व मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर बाइक सवार दो की हालत नाजूक जब कि एक को लगी मामूली चोट।
जानकारी अनुसार आज तकरीबन शायं तीन बजे NH 927 रुपईडीहा बाबागंज के बीच सोरहिया तालाब पुल के पास बाबागंज से रुपईडीहा जा रही मैजिक ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी ।इस दौरान बाइक पर तीन लोग सवार थे।
जिसमें दो 28 वर्षिय रिन्कू पुत्र रूपन व 24 वर्षिय रंजीत पुत्र राम छबीले की हालत नाजूक जबकि 30 वर्षिय बासू पुत्र राजू को गंभीर चोट लगी। मौके पर पहुँची पुलिस ने तत्काल घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबागंज पहुँचाया जहाँ डॉक्टर ने गंभीर अवस्था को देखते हुए जिलाअस्पताल रेफर कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ