शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ! जिले में अपराधों पर नियंत्रण बरकरार रखने के लिए व त्यौहारों के मद्देनजर शनिवार को सांध्य कालीन तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में शहर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया !
शनिवार को सांध्य कालीन गश्त एवं फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस लाइन चौराहे से की गई जहां से एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टोलियां शहर की सड़कों पर पैदल सीटियां बजाते हुए राजा पाल चौराहे जिला अस्पताल श्रीराम चौराहे होते हुए चौक पहुंची जहां से बेगम वार्ड आजाद नगर होते हुए राजापाल टंकी वापसी करते हुए अंबेडकर चौराहा सहित शहर के क्षेत्रों इलाके में सघन फ्लैग मार्च किया गया !
वहीं दूसरी ओर एसपी ने जिले के अन्य थानाध्यक्ष से क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने का निर्देश जारी किया था ! फ्लैग मार्च के दौरान सीओ सिटी अंजनी कुमार राय सहित भारी-भरकम पुलिस बल रही !


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ