Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आर पी एफ बस्ती ने रेलवे टिकट के 2 दलालो को दबोचा









सुनील उपाध्याय 
बस्ती यूपी। बस्ती आर पी एफ टीम को टिकट दलालो के विरुद्ध जारी अभियान में मिली  बड़ी सफलता हाथ लगी है। रेलवे बोर्ड के त्यौहार सीजन को देखते हुए जारी निर्देश पर मंडल सुरक्षा आयुक्त  अमित प्रकाश मिस्र के निर्देश पर गठित टीम ने  आज दिनांक निरीक्षक बस्ती नरेंद्र यादव व  ASI योगेन्द्र प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल कुशल पाल सिंह, कुँवर विशाल सिंह, भूपेंद्र कुमार राय, मुन्ना कुमार शाह , चंद्रमणि पांडेय ने एक ही दिन में दो टिकट दलालो को  गिरफ्तार किया है। गठित टीम ने निरीक्षक नरेन्द्र यादव ने  सहलीडर अतिकुल्ला पुत्र जमाल शाह निवासी फतेपुर थाना भवानी गंज जिला सिद्धार्थ नगर उम्र 33 साल को गिरफ्तार किया गया। 








अभियुक्तों के द्वारा पूरा अवैध व्यापार मोबाइल के व्हाट्सअप से संचालित किया जाता था l अभियुक्त के मोबाइल एवम पास से कुल 278 रेलवे टिकट सभी तत्काल श्रेणी मुंबई जाने और वापसी का है बरामद हुआ है जिन टिकट का कुल मूल्य 11 लाख तीन हजार तीन सौ सताइस  11,03,327 रुपया है। अभियुक्तों के पास अभी तक बरामद टिकट WCR , ECR, ER , NWR, NR , CR, NER रेलवे से जारी किया गया है l अभियुक्तों के द्वारा टिकटो का पैसा इंटरनेट से ट्रांसफर कर दिया जाता था पैसा ट्रांसफर करने वाले अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है l मामले में कुल 12 अभियुक्त मामले में नामित है जिसमें 7 जेल जा चुके है l शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी क्व प्रयास जारी है। 






वही दूसरे व्यक्ति को बस्ती से 45 किमी दूर बेवा चोराहे पर स्थित आयान ट्रेवेल्स के संचालक मोहम्मद हुसैन पुत्र सिकंदर अली निवासी ग्राम जमोती थाना डुमरियागंज जिला सिद्धार्थ नगर को कुल 19 रेलवे आरक्षित के e ticket जिसका मूल्य 41,214 रुपिया बरामद किया तथा 1 लेपटॉप, 1 डेक्सटॉप कंप्यूटर, 1 प्रिंटर, डोंगल को कब्जे में  लेकर बस्ती आर पी एफ पोस्ट पर मुकदमा अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट कायम किया था  अभियुक्त के पास कुल 36 व्यक्तिगत यूजर आईडी से अपराध करने करना प्रकट आया  है जिससे साफ होता ही  अभियुक्त ने फ़र्ज़ी आई डी  के जरिये टिकट को ब्लैक करता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे