गोण्डा: रविवार को सूबे के समाज कल्याण
मंत्री रमापति शास्त्री अपने लाव-लस्कर के साथ कस्बें स्थित दुर्गा पंडालो पर जा
कर मां दुर्गा को चुनरी चढा कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
रविवार को दोपहर में सूबे के कैबिनेट समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री
अपने लाव-लस्कर के साथ अपने क्षेत्र मनकापुर के शास्त्री नगर,आजाद
नगर,रफी नगर आदि मोहल्ले में स्थापित सभी दुर्गा पंडालो पर जा मां दुर्गा जी लाल चुनरी
चढा कर आर्शीवाद प्राप्त किया और आयोजको आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में दशहरा
मनाने की पुरजोर अपील किया।इसी दौरान कस्तूरबा गांधीआवासीय विद्यालय के कर्मचारियो
एक प्रतिनिधि मंडल ने वेतन बढाने का मांग पत्र सौपा।
बाल सामाजिंक कार्यकत्तोओ ने
नव रात्रि में रात्रि विद्युत कटौती रोके जाने की व नगर पंचायत को नगर पालिका
बनाने की मांग की गयी।पंडित प्रेम नारायण मिश्रा ने पीयम आवास में गलत नाम होने पर
उसे निरस्त कराने की गुहार लगायी। कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने शिकायतो का
निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
इस
मौके पर मंत्री प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे, चेयर मैन प्रदीप
कुमार गुप्ता,सभासद वैभव सिंह,ओम प्रकाश सोनी,बब्लू
सोनी,अनूप बाबू,कमलेश पान्डेय,मुकेश चौबे,जर्नादन
तिवारी,सतीश कोटेदार,राम कुमार नारद,अमरदीप गुप्ता,पवन
शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ