सुनील उपाध्याय
बस्ती। अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष रामलला गोंड की अध्यक्षता में संरक्षक शंभूनाथ गोंड के बैरिहवा स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में महासभा को प्रभावी बनाने के साथ ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
सर्व सम्मत से सुरेश चन्द्र गोंड संरक्षक, चन्द्रभान गोंड मुख्य सचेतक, बनारसी गोंड, उमापति, रामलखन सचेतक, राजकुमार राजू महामंत्री, रामजगत, ओम प्रकाश, निर्माेही संगठन मंत्री, शिव प्रसाद, संजय कुमार, लालमन, आशाराम संयुक्त मंत्री, परमेश, बैजनाथ, गुड्डू उपाध्यक्ष, अनुज कुमार, वीरेन्द्र प्रताप प्रचार मंत्री और राजू गोंड को आय व्यय निरीक्षक का दायित्व सौंपा गया।
बैठक में काशी प्रसाद गोंड, राजन गांेड, अवधेश, वृजमोहन, सुधीर के साथ ही गांेड महासभा के अनेक सदस्य, पदाधिकारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ