रमेश कुमार मिश्र
गोण्डा।उमरीबेगमगंज थानाक्षेत्र के एक गाँव की महिला से दबंगो ने खुलेआम की छेड़खानी।और कहा की किसी से बताया तो जान से मार देगे।तुम्हे अपने हवस का शिकार बनाकर ही दम लेगे।पीड़ित महिला थाने में पहुँचकर तहरीर और जानमाल के सुरक्षा की गुहार की लेकिन योगी सरकार की पुलिस के कानो में जूँ तक नही रेगी।
एक दरोगा ने कहा रूपया दश हजार लावो तब कार्यवाही होगी पीड़ित महिला ने किसी से उधार लेकर दश हजार रूपये दरोगा को दिये और सुरक्षा की गोहार की फिर भी पुलिस नही पसीजी रूपया लेने के बाद महिला को डाटकर थाने से भगा दिया।पीडि़त व परेशान महिला को दबंग खुलेआम देरहे है जान से मारने की धमकी।जिससे चर्चाओ का बाजार गर्म है लोगो के ओठों पर एक ही सवाल उठ रहा है की क्या यही है योगी सरकार के कानून राज।जहाँ बहु बेटियाँ सुरक्षित नही है।और आये दिन दबंगो द्वारा नंगानाच किया जारहा है।
बताते चले की उमरी बेगमगंज थानाक्षेत्र के एक गाँव की महिला जो घर से फैजावाद अपने बच्चे के लिए दवा लेने जारही थी।रास्ते में दबंगो ने महिला का हाथ पकड़ जबरदस्ती मोटरसाईकिल पर बैठाने लगे।जब नही बैठी तो हाथ पकड़ कर खीचा और कहा की चलो हमारे साथ नही तो तुमको गाँव से निकाल दूँगा।ये देख महिला ने हल्ला गोहार की जिससे गाँव वालो के आने के बाद दबंग महिला को मारने लगे और कहा की किसी से बताया तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार दूँगा।
दबंगो से परेशान महिला थाना उमरीबेगमगंज पहुँची तो वहाँ दरोगा ने महिला से दश हजार रूपया ले लिया और थाने से डाटकर भगादिया।जिससे परेशान महिला एसपी के शरण में पहुँची तब जाकर दबंग रामू,छोटकऊ पुत्र इच्छाधर तिवारी निवासी ग्राम गभौरा थाना उमरीबेगमगंज जिला गोण्डा व मंजीस पुत्र भगवती प्रसाद निवासी ग्राम सराँवा थाना तरबगंज गोण्डा के ऊपर छेड़खानी मे मुकदमा दर्ज हुआ।जो तीन महीने से ऊपर होने को है लेकिन आजतक पुलिस ने दबंगो के ऊपर हाथ डालना तो दूर मौके तक जाना भी मुनासिब नही समझा।
जबकि पीड़ित महिला का पति दिल्ली में नौकरी करके किसी तरह अपने परिवार जीवन यापन कर रहा है।और दबंग खुलेआम पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी देरहे है।और पुलिस दबंगो के आगे घूटने टेक चुकी है।अगर इसी तरह चलता रहा तो आम आदमी का कानून से विस्वास ऊठ जायेगा।और तालीबानी हुकुमत शूरू हो जायेगी।मीडियाँ टीम के सामने फूटफूटकर रोने लगी पीड़ित महिला और अपने छोटे छोटे बच्चो को दबंगो से बचाने की गोहार की और आप बीती बताई।
जब थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज से सम्पर्क करने की कोसिस की तो फोन ही रीसिव नही हुआ।व क्षेत्राधिकारी तरबगंज का भी फोन रीसिव नही हुआ।जिससे जिम्मेदारो के तरफ से कोई जानकारी नही मिल सकी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ