गोण्डा:मंगलवार को 25वर्षीय युवक का रेलवे ट्रैक के बगल शव मिलने से क्षेत्र में सन-सनी फैल गयी।सूचना पा कर पहुंंची पुलिस ने शव कोकब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर-मसकनवा रेल खंड पर स्थित किशुनदासपुर-अशरफपुर रेलवे कासिंग के रेलवे ट्रैक के बगल मगलवार के दोपहर छपिया थाना क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर गांव निवासी ओम प्रकाश मिश्र उम्र 25वर्ष पुत्र तुंगनाथ का शव क्षति-विझित आवस्था में पाया गया।रेलवे के मेमो के सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा है।
शव मिलने के सूचना सें क्षेत्र में सन-सनी फैल गयी।मृतक के एक रिस्तेदार द्वारा शव की शिख्यात की गयी और गांव संदेश भेजा गया।परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पहुंचे।
वही प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मृतक किसी अज्ञात ट्रेन से गिर गया था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत मामला स्पष्ट होगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ