अमरजीत सिंह
फैजाबाद ।युवक की हत्या मे शामिल पति-पत्नी भेजे गये जेल कुछ माह पूर्व जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र मे जहर देकर एक युवक की हत्या किए जाने के आरोप में आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार करके कोतवाली पुलिस ने शनिवार को जेल का रास्ता दिखा दिया।
ज्ञात हो कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी फूला देवी पत्नी प्रेम प्रकाश द्वारा न्यायालय में की गई शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर 15 दिसंबर 2017 को पुलिस ने आरोपी पति पत्नी रामू पुत्र रामकुमार तथा उनकी पत्नी मानवती निवासी रामनगर के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
पीड़िता फूला देवी का आरोप है कि 13 मई 2017 को आरोपी गांव के निवासी रामू और उनकी पत्नी मानमती ने जहर देकर उनके 20 वर्षीय पुत्र दीपक की हत्या कर दिया है । प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत करने के बाद विवेचना की जा रही थी । पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार करके शनिवार को चालान कर दिया गया।फिलहाल यह घटना क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ