Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दुर्गा पूजा दशहरा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट









अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर भारत नेपाल सीमा पर स्थित होने के कारण इस समय चल रहे दुर्गा पूजा समारोह एवं रामलीला कार्यक्रमों को लेकर काफी संवेदनशील माना जाता है । जिले के सीमावर्ती थाना पचपेड़वा, ललिया, हरैया, तुलसीपुर, महाराजगंज तराई तथा उतरौला सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील माने जाते हैं । विगत वर्षों में पचपेड़वा उतरौला तथा ललिया थाना क्षेत्रों में दुर्गा पूजा विसर्जन व रामलीला के दौरान घटनाएं भी हो चुकी है ।







 पूर्व की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है । दुर्गा पूजा तथा रामलीला मंचन के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसे लेकर सीसीटीवी कैमरा तथा सादे वेश पुलिस के जवानों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है । साथ ही प्रतिदिन रात्रि में पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालयों व अन्य आयोजन स्थलों पर फुट मार्च करके लोगों को शांति बनाए रखने का संदेश देते हैं तथा किसी भी प्रकार की संदेह पैदा करने वाले व्यक्ति व वस्तु के विषय में तत्काल जानकारी देने की अपील कर रहे हैं ।






 अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है । आज जिला मुख्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी सिंह के नेतृत्व में फुट मार्च निकाला गया । फुट मार्च वीर विनय चौराहे से शुरू होकर पुराना चौक चूड़ी वाली गली सिटी पैलेस होता हुआ बौद्ध परिपथ पर पहुंचा जहां से वीर विनय चौराहा पर आकर समाप्त किया गया ।  इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली डॉ उपेंद्र राय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस के जवान मौजूद थे । 







फुट मार्च समाप्ति के अवसर पर अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने वेब ने चौराहे पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा दशहरा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है विसर्जन के रास्तों का निरीक्षण किया जा चुका है विसर्जन स्थल पर संचित देवताओं के निर्देश दे दिए गए हैं तथा पूजा पंडालों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की लगातार मीटिंग होती रहती हैं जिससे किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना होने पाए । अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया की सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के अतिरिक्त व्यवस्था की गई है । इसके अलावा सभी पूजा पंडालों पर महिला व पुरुष सिपाही तैनात किए गए हैं ।







 रामलीला मंचन स्थलों पर महिला व पुरुष जवानों की तैनाती की गई है । इसके अलावा मोबाइल वाहन तथा अधिकारियों की गाड़ियां लगातार हर स्थिति पर नजर रख रहे हैं । सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है । उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाए परंतु यह ध्यान रखें कि किसी अन्य को असुविधा भी ना होने पाए । उन्होंने अराजक तत्वों को भी आगाह किया की माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कोई भी गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे