सुनील उपाध्याय
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सिपाही से मारपीट करने वाले एक शख्स को मारपीट के आरोप में हिरासत में लिया है। घटना जिले के सोनहा थाना इलाके के बैड़वा दुर्गा मंदिर की है जहां दर्शन करने आये बाइक सवार को ड्यूटी पर मौजूद सिपाही ने रोक लिया था। सिपाही के रोकने से नाराज युवक फौरन ही सिपाही से मारपीट करने लगा जिसे बाद आये पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी व सिपाही को उसी की लाठी छीनकर 2- 3 लाठी जड़ दी ।फिलहाल सरकारी काम मे बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लेकर लाकप में डाल दिया।
वीडियो
मामला उस समय का है जब गोंडा जनपद निवासी राम तौल अपनी पत्नी के साथ मंदिर दर्शन को आया था दर्शन के बाद जा रहे राम तौल को ड्यूटी पर मौजूद सिपाही पन्नेलाल ने दूसरे मार्ग से जाने को कहा लेकिन बाइक सवार ने इसे अनसुना कर दिया फलस्वरूप सिपाही ने बाइक से चाभी निकाल ली इतने से नाराज श्रद्धालु सिपाही से मारपीट पर उतारु हो गया जिसके चलते काफी भीड़ जमा हो गई बाद में
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष और उनके हमराहियों ने किसी तरह उस को काबू में किया लेकिन फिर भी वह शख्स अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था फिलहाल उसे 7 क्रिमिनल ला के तहत जे भेज दिया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ