शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । विजयदशमी पर्व के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के सह प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ• मुरारजी त्रिपाठी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आरंभ में मंच पर विराजमान मुख्य वक्ता डॉक्टर मुरारजी त्रिपाठी विभाग संघ चालक रमेश जिला संघचालक चिंतामणि ने शस्त्र पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया । इस अवसर पर डॉक्टर मुरार त्रिपाठी ने कहा कि भारत भगवान राम की धरती है भगवान राम हम सब के आराध्य हैं । भगवान राम ने अपनी शक्ति और शौर्य के बल पर आतताई शक्तियों को नष्ट किया ।भगवान राम का आदर्श जीवन हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत है ।
शस्त्र पूजन कर हम संकल्प लेते हैं कि राष्ट्र की रक्षा के लिए आवश्यकता पड़ने पर हम शस्त्र उठा सकते हैं |कार्यकर्ता के एक हाथ में शस्त्र तो दूसरे हाथ में शास्त्र है |कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाहक डॉक्टर सौरभ पांडेय ने किया ।
घोष के साथ पंक्ति बध अनुशासित कार्यकर्ताओं ने नगर के विभिन्न मार्गों पर चलते हुये पथ संचलन निकाला| संचलन तुलसी सदन से निकलकर भगवा चुंगी ट्रेजरी चौराहा शिवाजी चौराहा चौक होते हुए पुनः तुलसी सदन आकर पूर्ण हुआ ।इस अवसर पर संचालन जिला कार्यवाह डॉक्टर सौरभ पांडेय ने किया |
इस अवसर पर विभाग संघ चालक रमेश जिला संघचालक चिंतामणि विभाग कार्यवाह हरीश नगर संचालक मुरलीधर केसरवानी सह नगर संघचालक रघुवीर उपाध्याय सह जिला कार्यवाह कार्तिकेय जिला प्रचारक प्रवेश सांसद हरिवंश सिंह विधायक धीरज ओझा पूर्व विधायकओझा हरि प्रताप सिंह बृजेश सौरभ दिनेश जयशंकर राघवेंद्र सिंह शेषमणि ,क्षमा शंकर विनोद हेमंत अशोक शर्मा ओम प्रकाश श्रीवास्तव गणेश नारायण मिश्र शीतांशु ओझा शिव शंकर सिंह डॉ रंगनाथ शुक्ला विजय पटेल आदि उपस्थित रहे |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ