Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

21 अक्टूबर को लखनऊ से अयाेध्या कूच करेंगे, लाखाें रामभक्त












वासुदेव यादव
अयाेध्या 17 अक्टूबर। मिशन 2019 लोकसभा में हिन्दुओ का वोट लेने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अयाेध्या कूच की तिथि नजदीक आ रही है। इसलिए उसने रामनगरी में अपनी रणनीति काे और अधिक तेज कर दिया है। इस सम्बंध में परिषद के क्षेत्रीय मंत्री जितेन्द्र शास्त्री ने बुधवार काे श्रीधाम मठ रामकाेट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहाकि यदि रामभक्ताें व हिन्दुओ काे अयाेध्या आने से राेका गया। ताे एक गैर जिम्मेदाराना कदम हाेगा।






 इसके लिए पूरी तरह से शासन-प्रशासन जिम्मेदार हाेगा। अयाेध्या धार्मिक नगरी है। जहां अनादिकाल से हिन्दू समाज बड़ी संख्या में दर्शन-पूजन व स्नान के लिए आ रहा है। यहां आने का सभी काे अधिकार है। उन्होंने कहाकि अयाेध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राममन्दिर निर्माण की मांग बहुत पुरानी है, जिसके लिए केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने 2014 के चुनाव में सभी लाेगाें से वादा किया था। यदि हम सत्ता में आए, ताे कानून बनाकर राममन्दिर का निर्माण करवायेंगे। लेकिन माेदी सरकार काे साढ़े चार साल से ऊपर का समय हाे गया। 







न ताे उसने मन्दिर के लिए काेई पहल की और न ही अध्यादेश लाया। यहां तक कि माेदी रामलला का दर्शन करने भी नही आए। सिर्फ तीन तलाक व एससी/एसटी एक्ट पर कानून बना रहे हैं। माेदी सरकार ने राममन्दिर मामले काे ठण्डे बस्ते में डाल दिया है।अब जो हिन्दू हित व राम मंदिर निर्माण की बात करेगा उसको हम स्पोर्ट व वोट करेंगे। 
  श्री शास्त्री ने कहाकि केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए आगामी 21 अक्टूबर काे अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने अध्यक्ष प्रवीण भाई ताेगड़िया के नेतृत्व में लखनऊ से अयाेध्या कूच का आहवान किया है, जिसमें लाखाें की संख्या में रामभक्त शामिल हाेंगे। इसी दिन लखनऊ के रमाबाई मैदान में संकल्प सभा हाेगी। 








  उसके बाद सभी रामभक्त बाराबंकी तक पैदल आयेंगे। फिर वहां से गाड़ियाें व बसाें में भरकर अयाेध्या के लिए कूच करेंगे। जाे 21 व 22 अक्टूबर की रात्रि अयाेध्या पहुंच जायेंगे। 22 अक्टूबर की सुबह सभी रामभक्त सरयू तट पर स्नान करेंगे। उसके बाद 22 की सुबह से लेकर 23 अक्टूबर सुबह तक चाैबीस घण्टे का धरना रामभक्ताें के द्वारा संत तुलसीदास घाट स्थित परमहंस समाधि स्थल के सामने दिया जायेगा। वहीं 23 अक्टूबर काे सुबह 10 बजे संकल्प सभा का भी आयाेजन किया गया है, जिसमें लाखाें की संख्या में संत-महंत और रामभक्ताें के माैजूद रहने की उम्मीद है।









 रामभक्ताें के द्वारा जल्द से जल्द राममन्दिर बनवाने का संकल्प लिया जायेगा, जिससे माेदी सरकार पर दबाव बनाया जा सके। जितेन्द्र शास्त्री ने कहाकि अयाेध्या कूच हमारा आन्दाेलन है। राममन्दिर बनाने के लिए यह शान्तिपूर्ण कूच है। फैजाबाद जिले में धारा 144 लगाई गयी है। उसका मैं सम्मान करता हूं। उसके अनुरूप हमारा संगठन काेई कार्य नही करेगा। कार्यक्रम की अनुमति के लिए हम लाेगाें ने विगत 10 अक्टूबर को जिला प्रशासन के यहां आवेदन पत्र दे दिया गया है। लेकिन हास्यापद बात है वह कह रहे हैं। मुझे इस मामले में अभी काेई जानकारी नही प्राप्त हुई है। 









सुप्रसिद्ध श्रीधाम मठ के महन्त जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य महाराज ने कहाकि भगवान राम का दर्शन व सरयू स्नान करने का सभी काे अधिकार है। इसलिए जाे भी रामभक्त 22 अक्टूबर को राममन्दिर निर्माण के लिए संकल्प, दर्शन-पूजन व स्नान काे आ रहे हैं उन्हें आने दें। सरकार काे इस पर काेई आपत्ति नही हाेनी चाहिए। राममन्दिर का निर्माण पीएम मोदी शीघ्र करायें। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से अंकुर अवस्थी प्रान्त महामंत्री अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, दिलीप महाराज जिला उपाध्यक्ष, छाेटू पान्डेय जिलाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद बजरंग दल, साधू तिवारी वाहिनी प्रमुख आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे