Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कबीरदास के विचार आज भी प्रासंगिक: विचारदास









वासुदेव यादव
अयोध्या। कबीर मठ अयोध्या के संस्थापक राम सूरत साहेब की 20वी पुण्यतिथि पर कबीर धर्म मंदिर सेवा समिति जियनपुर अयोध्या में संत कबीर सामप्रदायिक सौहार्द एवं सांस्कृतिक मेला का उद्घाटन संत कबीर समाधी स्थल मगहर के आचार्य विचार साहेब ने संत कबीर एवं संस्थापक राम सूरत साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। 





   इस अवसर पर मुख्य वक्ता आचार्य विचारदास साहेब ने कहा कि विचार समरसता के पूरक है।जाति हमारी आत्मा, कौम हमारा राम।सबसे हिल मिल रहिये नदी नाव एक ठाव। कबीरदास के विचार आज भी प्रासंगिक है। हमको उनके बताए हुए रास्ते पर चलना होगा। 
कबीर परंपरा को एक राष्ट्रीय परमपरा के रूप में स्थान मिलना चाहिए। गुजरात के राम कबीर विचार धारा के आधार पर अयोध्या में भी इस मठ की स्थापना होनी चाहिए। 






उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा निर्मित होने वाले आगामी कबीर परिपथ की भी चर्चा कर मोदी की तारीफ किया। उन्होंने इस मठ को एक अंतरराष्ट्रीय कबीर मठ के रूप में स्थापित किया जाने उन्होंने कहा भगवान राम की इस नगरी अयोध्या में स्थापित इस मठ का विकास गुजरात के राम कबीर विचारधारा के आधार पर होना चाहिए।  जिससे समाज में समानता और समरसता का प्रसार हो उन्होंने कहा कि कबीर विचार धारा एक अंतरराष्ट्रीय विचारधारा हो सकती है क्योंकि इसमें समानता समरसता और सहयोग तथा शिक्षा को महत्व दिया गया है उन्होंने प्रधानमंत्री के निर्देश पर निर्मित होने वाले भविष्य में कबीर पंथ की भी चर्चा की।





कबीर धारा फाउन्डेशन के अध्यक्ष शील दास, उमाशंकर दास, डॉ मनमोहन साहेब दिल्ली, 
डॉ हरिशंरण शास्त्री मगहर, महान्त राम लखन साहेब, किछौछा दरगाह शरीफ के सैयद मोहम्मद इरफान, मनमोहन साहेब, सावित्री दीवान, राम प्रकाश दास, अरविन्द शास्त्री,स्वदेश कोरी, म.राम जीवन साहेब, निर्मल वर्मा, गुरु चरण यादव, विष्णु यादव, अमर नाथ वर्मा व पवन पांडेय
आदि उपसिथति रहे। 







  कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री सावित्री दीवान व संचालन उमाशंकर दास ने किया। 
 इस दौरान हजारो की संख्या में कबीरपंथी भक्तगण शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे