शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ! लालगंल कोतवाली के पूरे बंसतराय गांव में बीती १३ अक्तूबर को हुए बवाल में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यहां मदन मोहन तिवारी पर दुर्गा पूजा समारोह से लौटते समय रंजिश के चलते गांव के ही लोगों ने हमला बोल दिया था। बीच बचाव करने पहुंची महिलाओं को भी हमलावरों ने दौड़ा कर लाठी डंडो से पीटा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद हमलावरों के साथ पुलिस की भी काफी आलोचना हुई थी।
घटना के तीन दिन बाद हमलावरों के खिलाफ हत्या का प्रयास बलवा मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ