Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

5 वर्षीय बालिका के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने की घटना से हड़कंप










अमरजीत सिंह 
फ़ैजाबाद : बीकापुर  कोतवाली क्षेत्र के करौंदी धरेठा दशरथपुर गांव से बुधवार दोपहर 5 वर्षीय बालिका के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने की घटना से हड़कंप मच गया है ।







           मामले में कोतवाली पुलिस ने लापता बालिका की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।करौदी निवासी शालिनी 5 वर्ष पुत्री फेकूराम अपने घर के सामने कुछ दूरी पर  प्राथमिक विद्यालय के समीप  गांव के एक अन्य  छोटे बच्चे के साथ  बुधवार दोपहर करीब एक बजे  खेल रही थी।लेकिन शाम करीब 3 बजे तक जब शालिनी घर वापस नहीं आई तो परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई। 








लेकिन कहीं पता नहीं चला ।सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस टीम ग्रामीणों के साथ रात भर खोजबीन में लगी रही।एसपी ग्रामीण संजय कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया और कोतवाल प्रभारी ने भी पीड़ित के घर रात में ही पहुंचकर जानकारी करने के बाद कई घंटे रुक कर खोजबीन करवाया ।पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों के साथ कुआं ,गन्ने का खेत, झाड़ी जंगल सभी जगह खोज की गई । विद्यालय के समीप स्थित तालाब में जाल भी डलवाया गया। लेकिन लापता बालिका का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका।दूसरे दिन गुरुवार को भी  कोतवाली प्रभारी के साथ पुलिस टीम दिनभर  गांव के आसपास  सुराग लगाने में जुटी रही।लेकिन कोई पता नहीं चल सका प्रभारी निरीक्षक  ने बताया कि बालिका की मां उर्मिला देवी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है।








  बालिका के लापता होने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों द्वारा बालिका के साथ अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।लापता बालिका शालिनी दो बहनों में सबसे छोटी है। उसकी एक बड़ी बहन करीब 16 वर्ष की है। परिवार अत्यंत गरीब है। उसके पिता घर पर नहीं है। रोजी-रोटी के सिलसिले में दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं । इस समय घर पर नहीं है।लापता बालिका की मां उर्मिला देवी ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। सिर्फ यही दो बेटियां हैं जो उसके साथ रहती है। मामले में कोतवाली पुलिस कुछ संदिग्ध युवकों को कोतवाली लाकर पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची।








पुलिस हर पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।समाचार लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस टीम गांव में डेरा डालकर बालिका की खोजबीन में लगी हुई है।पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने बताया कि पुलिस टीम को बालिका की खोज में लगाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे