Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पुलिस के हत्थे चढा 25 हजार का इनामिया वांछित व दो अदद बाइक से साथ 4 वाहन चोर













शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़।दो अलग-अलग घटनाओं में हत्या कर मोटर साइकिल छीनने व बाइक चोरों के गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफतार किया है।प्रेसवार्ता कर पुलिस कप्तान देव रंजन वर्मा ने बताया कि 1मई 18 को अन्तू थाना क्षेत्र के चौैरा मोड़ पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी।जिसमें युवक की बाइक हत्यारे ने लूट ली थी।






मृत युवक की पहचान अन्तू थाना क्षेत्र के पूरे अन्ती निवासीे प्रवीण कुमार पटेल(24)के रूप में हुई थी। अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया कि युवक की हत्या में अशरफ,शीबू और तनबीर सामिल रहे।जिसमें अशरफ को पुलिस पहले ही गिरफतार कर जेल भेज चुकी है।शीबू अभी फरार चल रहा है।






लूटी गई मोटरसाइकिल शीबू के पास है जो अभी पुलिस बरामद नहीं कर पाई है।उक्त घटना में शामिल फरार चल रहे अभियुक्त तनबीर पुत्र मो0 शब्बीर नि0 ककरहा थाना अन्तू को पुलिस ने गिरफतार कर लिया।अन्तू थाने के एसआई राज वकील मिश्र व कन्धई एसओ संजय शर्मा के संयुक्त प्रयास से 25 हजार का इनामिया अपराधी तनबीर को कन्धई थाने के सरसी नहर के पास से गुरूवार की देर शाम गिरफतार किया।जिसके पास से तमन्चा व कारतूस बरामद हुआ है। 







  वही दूसरी ओर पुलिस ने वाहन चोरों के एक बडे़ गैंग को भी पकड़ने में सफलता पाई है।गैंग के छः सदस्यों में से चार को नगर कोतवाल रवीन्द्र श्रीवास्तव व एसआई योगेन्द्र सिंह की टीम ने धर दबोचा।यह गैंग मोटरसाइकिल चुराकर बेंचने का काम करता है।





पकडे़ गये चोरों में संदीप सिंह पुत्र अवधेश सिंह नि0बड़नपुर बेलखरान  ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र संतोष सिंह नि0 जेल रोड अचलपुर  सतीश यादव पुत्र राम सजीवन यादव नि0 गोपालापुर तीनों नगर कोतवाली के रहने वाले हैं।जबकि चौैथा चोर उत्सव पुत्र राधेश्याम कंधई थाने के बीरमऊ का रहने वाला है।गैंग के शेष दो सदस्य आशीष यादव पुत्र राम सजीवन नि0 गोपालापुर और संदीप सिंह नि0 बेल्हादेवी दोनों थाना नगर कोतवाली पुलिस को देखते ही फरार हो गये।पुलिस ने इन शातिर वाहन चोरों में दो को नगर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर मोड़ से और दो को टेऊॅगा से गिरफतार किया है।








 पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से एक अपाची काले रंग की यूपी 72 एएल 2530 और एक काले रंग की सुपर स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बरामद किया है।कप्तान देव रंजन वर्मा के सराहनीय कार्य से जिले में अपराध कम हुए हैं।जिले में अब जितने भी अपराध हो रहे हैं उसमें नये लड़के हीरो स्टाइल में जीने के लिए अपराध के जरिए पैसा कमा रहे है।नामवर अपराधी या तो जिले से बाहर हैं या तो सलाखों के पीछे है।चकाचैंध जीवन से प्रभावित होकर नये उम्र के लड़के अपराध जगत में उतर रहे हैं।जो चिन्ता का विषय है  ?
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे