अमरजीत सिंह
फैजाबाद।मवई थाना क्षेत्र में बिदेश गये युवक की एक पाकिस्तानी युवक द्वारा चाकू छूरा गोदकर हत्या के मामले में परिजनों ने प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। मामला मवई गांव का है जहां पर बताया जाता है कि 18 फरवरी 17 को अनीस अहमद पुत्र वशीर 31 सऊदी अरब गये थे। जहां पर 1 अक्टूबर को एक पाकिस्तानी युवक द्वारा खुलेआम रोड़ पर चाकू छूरा से गोदकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पत्नी हिना कौशर ने प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को पत्र भेजकर उक्त आरोपी को फांसी दिलाने की मांग की। घटना के बिषय में बड़े भाई अतीक अहमद ने बताया कि मेरा भाई सऊदी अरब जद्दा में जद्दा काफी शाप पर रहता था उन्ही के साथ बिहार का किशोर भी रहता था। दोनों में दोस्ती के चलते दोनों पाकिस्तानी वाचमैंन के यहां पर कमरा किराए पर ले रखा था।
पाकिस्तानी युवक द्वारा किशोर से अधिक किराए की मांग की गई जिसका बिरोध अनीस ने किया और दोनों अपना हिसाब कर कमरा छोड़ कर अलग रहने लगे। एक अक्टूबर को सुबह अनीस कमरे से काफी शाप की दुकान जा रहा था कि पाकिस्तानी हुसैन ने पीछे से चाकू छूरा लेकर हमला बोल दिया और बीच रोड़ पर हत्या कर दी।
हत्या के बाद सऊदी अरब शासन ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जिसकी फांसी हो मृतक की पत्नी ने प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री से मांग की है। मृतक के तीन बच्चे हैं सुहेमा, हलीमा 4 जुड़वां हैं व एक दस वर्षीय बेटा मो.सदान है।वहीं पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने विदेश में हुई अनीस की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रदेश सरकार से दस लाख आर्थिक सहायता देने की मांग की है
मृतक की पत्नी हिना कौशर ने प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को पत्र भेजकर उक्त आरोपी को फांसी दिलाने की मांग की। घटना के बिषय में बड़े भाई अतीक अहमद ने बताया कि मेरा भाई सऊदी अरब जद्दा में जद्दा काफी शाप पर रहता था उन्ही के साथ बिहार का किशोर भी रहता था। दोनों में दोस्ती के चलते दोनों पाकिस्तानी वाचमैंन के यहां पर कमरा किराए पर ले रखा था।
पाकिस्तानी युवक द्वारा किशोर से अधिक किराए की मांग की गई जिसका बिरोध अनीस ने किया और दोनों अपना हिसाब कर कमरा छोड़ कर अलग रहने लगे। एक अक्टूबर को सुबह अनीस कमरे से काफी शाप की दुकान जा रहा था कि पाकिस्तानी हुसैन ने पीछे से चाकू छूरा लेकर हमला बोल दिया और बीच रोड़ पर हत्या कर दी।
हत्या के बाद सऊदी अरब शासन ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जिसकी फांसी हो मृतक की पत्नी ने प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री से मांग की है। मृतक के तीन बच्चे हैं सुहेमा, हलीमा 4 जुड़वां हैं व एक दस वर्षीय बेटा मो.सदान है।वहीं पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने विदेश में हुई अनीस की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रदेश सरकार से दस लाख आर्थिक सहायता देने की मांग की है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ