अमरजीत सिंह
फैजाबाद। जालसाजी कर प्रधान का पद हथियाने के मामले में सएसपी के आदेश पर रविवार को कोतवाली पुलिस ने वर्तमान ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामला बीकापुर विकास खंड अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र के मजरूद्दीनपुर ग्राम पंचायत का है। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान ने एसडीएम कार्यालय के सामने 22 अक्तूबर को आत्मदाह किए जाने की घोषणा की थी।
ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान राम यज्ञ कनौजिया का आरोप है कि गांव के वर्तमान प्रधान सुंदर ग्राम प्रधान पद के लिए अपात्र व्यक्ति हैं। 2015 में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित ग्राम प्रधान पद के चुनाव चुने गए प्रधान सुंदर विकासखंड क्षेत्र के ही दूसरी ग्राम पंचायत खेमासराय गांव के निवासी हैं। जो मजरूदीनपुर गांव निवासी सतीश कुमार सिंह के यहां नौकर के रूप में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। सतीश कुमार सिंह द्वारा कूट रचित ढंग से मतदाता सूची के मकान संख्या 97 में अपने परिवार के साथ सुंदर का नाम बढ़ावा दिया तथा अनुसूचित सीट होने पर चुनाव में खड़ा कर दिया। अपने जालसाजी के सहारे सतीश सिंह तथा उनके सहयोगी अपने मकसद में कामयाब रहे। वहीं अपात्र व्यक्ति को ग्राम प्रधान पद पर आसीन करा देने के बाद कार्यवाहक प्रधान के रूप में सतीश कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ सरकारी योजनाओं के समस्त कार्यों का तथा योजनाओं का संचालन करके वित्तीय धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। पूर्व प्रधान ने बताया कि उन्होंने इस धोखाधड़ी के खिलाफ एसडीएम, जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री सहित तमाम अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया, जिसकी जांच भी हुई लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।
कार्रवाई नहीं होने से निराश होकर उन्होंने 22 अक्तूबर को दोपहर उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का एलान किया था। बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद अब उन्होंने आत्मदाह करने का निर्णय स्थगित कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज ने बताया कि पूर्व प्रधान राम यज्ञ कनौजिया की तहरीर पर आरोपी मजरूद्दीनपुर के ग्राम प्रधान सुंदर तथा गांव के निवासी सतीश कुमार सिंह और अखंड प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके विवेचना की जा रहीं हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ