📢 ब्रेकिंग: गोण्डा में हत्या का मामला | पुलिस ने आरोपी को पकड़ा | अपडेट्स के लिए जुड़े रहें...
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अलग अलग थाना इलाके से अवैध गाजा व तमंचे के साथ दो ग्रिफ्तार

Top Post Ad



 













शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ!  जनपद के अलग -अलग थाना इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान अवैध गाजा व गैगस्टर एक्ट में वाछिंत तमंचे के साथ धराया! पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के थाना अन्तू पुलिस ने थाना इलाके  के गडवारीपुर मोड पर वाहन चेंकिग के दौरान ककरहा की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर सरपत की आड में छिपने का प्रयास करने लगा!





 संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर नगर कोतवाली के बेनीपुर निवासी रंजीत कुमार उर्फ ननकऊ को धर दबोचा ! पुलिस के गिरफ्त में आए रंजीत की तलाशी के दौरान एक किलो तीन सौ पच्चास ग्राम अवैध गाजा बरामद कर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई वही दूसरी ओर जनपद के महेश गंज थाना इलाके के मालाधरछत्ता के पास से मुखबिर की सूचना पर महेश गंज थाना इलाके के गुजवर निवासी मोहम्मद अली उर्फ छोटई जो अपराधी किस्म व गैगस्टर एक्ट में वांछित बताया जाता है!  पुलिस टीम ने उसे तमंचा व कारतूस के साथ गुजवर मोड से दबोच लिया!
🗳 आपकी राय: क्या यह कार्रवाई सही रही?
हां नहीं

Below Post Ad

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे