शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जमीनी विवाद को सुलझाने गयी पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिडन्त हो गयी। पुलिस और ग्रामीण दोनो एक दुसरे पर मारपीट व ईट पत्थर चलाये जाने का आरोप लगा रहे है। जनपद के लालगंज कोतवाली के धधुआॅ गाजन के बनपुकरा गांव में रामकृष्ण और रामनरेश के बीच पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है।
शुक्रवार को दोपहर एक पक्ष ने पुलिस से शिकायत की उसकी जमीन पर दूसरा पक्ष अवैधनिर्माण कर रहा है। सूचना पर कोतवाली के दरोगा रामेश्वर प्रसाद दुबे व धनंजय सिंह मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुॅचे। वहाॅ दोनो पक्षो में गाली गलौज तथा मार पीट होते देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो आरोप है कि गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस पर ईट पथराव शुरू कर दिया। इधर ग्रामीणो का कहना है मौके पर पहुॅची पुलिस ने महिलाओ समेत ग्रामीणो की लाठी डंण्डे से जमकर पिटाई की। कोतवाली में हंगामे का माहौल देख वकील भी बडी संख्या में एकत्रित हो गये। वकीलो तथा पुलिस में थाने में भी काफी देर तक नोकझोक होती दिखी।
कोतवाली के एसएसआई कृपा शंकर राय का कहना है गांव में ईट पत्थर चलने से उसके होमगार्ड जयप्रकाश समेत कुछ पुलिस कर्मियों को चोट भी आयी है। जबकि कोतवाली पुलिस ने विवाद को लेकर दोनो पक्ष की एक एक महिलाओं जिसमें एक पक्ष के रामधन यादव की पत्नी लालती तथा दूसरे पक्ष के रामकिशोर यादव की पत्नी पूजा को शांतिभंग के आरोप में चालान भी किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ