बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तर्ज पर क्लब चला रहा वेलकम बिटिया अभियान | CRIME JUNCTION बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तर्ज पर क्लब चला रहा वेलकम बिटिया अभियान
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तर्ज पर क्लब चला रहा वेलकम बिटिया अभियान

Top Post Ad



 













शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ ! समाज के लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे वेलकम बिटिया अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को क्लब की महिला इकाई सेवा द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में जन्मी दर्जनभर बेटियों की माताओं को माला पहना कर मिठाई देकर सम्मानित किया ! 







इस दौरान क्लब के जोनल एडवाइजर रोशनलाल उमरवैश्य कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तर्ज पर क्लब ने वेलकम बिटिया अभियान चला रहा है ! जानकारी होने पर जिन माताओं ने बेटियों को जन्म दिया है ! क्लब की महिला टीम द्वारा उनके घर पहुंचकर माला फुल व मीठा के द्वारा सम्मान कर उत्साह बढ़ाया जा रहा है ! समाज को यह संदेश देने के मकसद से की बेटियां बोझ नहीं है ! बेटियां बेटों से किसी मायने में कम नहीं है !






 इस मौके पर क्लब की महिला इकाई सेवा की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना खंडेलवाल ने कहा कि  बेटियों व  बेटों में कोई फर्क नहीं है क्योंकि बेटियों के जन्म से दो घर रोशन होते हैं ! इस मौके पर क्लब की महिला इकाई की शकुंतला ममता खंडेलवाल रंजना जान्हवी रश्मि प्रेरणा सुधा प्रियंका ज्योति मीनू ज्योति खंडेलवाल ससीरेखा उम्र व नम्रता अशोक कुमारी मिली सहित क्लब की आज महिलाओं ने  सहभागिता निभाई

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे