BALRAMPUR...गोंडा से आकर बलरामपुर में करता था साइबर ठगी, चढ़ गया पुलिस के हत्थे | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...गोंडा से आकर बलरामपुर में करता था साइबर ठगी, चढ़ गया पुलिस के हत्थे
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...गोंडा से आकर बलरामपुर में करता था साइबर ठगी, चढ़ गया पुलिस के हत्थे



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर की साइबर थाने की पुलिस ने रविवार को एक अंतर्जनपदीय साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।

18 मई को साइबर थाना बलरामपुर पुलिस द्वारा साइबर ठगी करने वाले एक अन्तर्जनपदीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है । अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित कुलदीप सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी कोल्हुई बिनोहनी, श्रीदत्तगंज, बलरामपुर जिसका ईंट भट्ठा श्रीदत्तगंज में चलता है को 08 मार्च 2025 को उसके मोबाइल नंबर पर कॉल करके चीनी मिल के पास अपनी साइट चलना बताकर 10000 ईंट खरीदने की बात बतायी गयी । पीड़ित के बैंक खाते में 3,00,000/- का चेक लगाना बताया गया व फर्जी चेक की फोटो व्हाट्सएप कर दी गयी थी । पीड़ित से यह कहकर की चेक का पैसा उसके खाते में आ जायेगा तब तक वह 62,200/- रुपये किसी काम के लिए आवश्यकता है उसे दे दे । पीड़ित द्वारा विश्वास में आकर 62,200/- रुपये यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिये गए थे । पीड़ित द्वारा साइबर क्राइम थाना पर दी गयी तहररीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा आईटी एक्ट बनाम राजन श्रीवास्तव पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर में हुए साइबर ठगी के अपराधों के अनावरण के विरुध्द कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी साइबर क्राइम योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम यातायात डी0 के0 श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना आरपी यादव के नेतृत्व में 18 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर उतरौला रोड निकट संयुक्त जिला चिकित्सालय अन्तर्जनपदीय अभियुक्त राजन श्रीवास्तव पुत्र स्व0 कृष्ण बहादुर श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला जानकी नगर कालोनी बहराइच रोड कोतवाली नगर गोण्डा को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है । पूछताछ पर अभियुक्त राजन श्रीवास्तव ने बताया कि मैं मोहल्ला जानकीनगर कालोनी बहराइच रोड कोतवाली नगर गोण्डा का रहने वाला हूँ। मैं पहले जीतू श्रीवास्तव जो जानकी नगर कालोनी के ही रहने वाले है पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार हैं मैं उनके वहां मुन्शी का काम करता था जिससे मैं ठेकदारो को सामान सप्लाई करने वाले ईंट भट्ठा आदि चलाने वाले लोगो को जानता था उसी के सिलसिले में मैं चीनी मिल बलरामपुर, श्रीदत्तगंज, कपउवा आदि क्षेत्रों आ चुका था मेरे पास विष्णु देव शुक्ला जिनका मेडिकल स्टोर मेरे ढाबे के बगल में था का चेक बुक मेरे हाथ लग गया था उसी चेक बुक को निकाल कर जिससे ठगी करनी होती थी उसके नाम का चेक काटकर उसको पैसे बैंक से मिल जायेंगे बताकर नगदी लेकर ठगी कर लेता था कुलदीप सिंह को भी इसी तरह काल उनसे कहा था कि मेरी साइट बलरामपुर चीनी मिल के पास चल रही है मुझे 10000 ईंटो की आवश्यकता है और एक चेक 3,00,000/- रुपये का उनको व्हाट्सएप कर यह बताया कि मुझे कुछ पैसै की आवश्यकता है आप मुझे ईंट का पैसा काटकर कुछ पैसा दे दीजिए इस प्रकार 62,200/- रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी थी। हम इसके पहले भी इसी तरह कई लोगो के साथ साइबर ठगी कर चुके हैं जिसके लिए गोण्डा से भी साइबर ठगी के मामले में जेल भी चा चुके हैं । गिरफ्तारी कर्ता टीम में साइबर थाना टीम सर्विलांस व एस0ओ0जी0 टीम के निरीक्षक आर0पी0 यादव (प्रभारी साइबर थाना, हे0का0 शशांक शेखर यादव, उ0नि0 आशुतोष उपाध्याय व का0 विशाल द्विवेदी, हे0का0 जग प्रसाद वर्मा, श्याम जी, का0 अनिल कुमार, का0 विकास कुमार तथा का0 पंकज कुमार शामिल थे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे