Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

मदरसा शिक्षकों ने सौंपा दर्द भरा मांग पत्र किया जिम्मेदारों से कुछ सवाल











अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। मदरसों में आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा सहायता प्राप्त विभिन्न मदरसों में अंग्रेजी गणित विज्ञान सहित विभिन्न आधुनिक विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति की गई थी । नियुक्ति के समय अध्यापकों में काफी खुशी थी कि उन्हें रोजगार मिल गया है और अपने शिक्षा का प्रदर्शन करके भावी पीढ़ी को वे आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करेंगे । 






इसमें कोई शक नहीं कि शिक्षक अपनी भूमिका मदरसों में पठन-पाठन संपन्न कराकर निभा रहे हैं परंतु सरकार द्वारा उनके साथ उपेक्षा पूर्ण व्यवहार किए जाने के कारण शिक्षक आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं । आज ऐसे ही तमाम शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर मानव संसाधन विकास मंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सहित जिले के आला अधिकारियों को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश को सौंपा है । इस दर्द भरे मांग पत्र में मदरसा शिक्षकों की आर्थिक तंगी साफ झलक रही है । आधुनिकीकरण शिक्षक समिति के अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से उन्हें मानदेय नहीं दिया गया है ।







 प्रदेश सरकार ने अपने अंश का कुछ धन तो उपलब्ध कराया है परंतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपने हिस्से का मानदेय उपलब्ध नहीं कराया है जिसके कारण इस महंगाई के दौर में जीवन यापन करना असंभव हो गया है । मांग पत्र में अपने पीड़ा को व्यक्त करने के साथ-साथ शासन से कुछ सवाल भी किए गए हैं ।
सवालों में प्रमुख रूप से बिना मानदेय कार्य करने का तरीका पूछा गया है, 3 वर्षों तक मानदेय न मिलने पर आर्थिक सामाजिक तथा पारिवारिक स्थिति का आकलन भी पूछा गया है साथ ही यह भी सवाल किया गया है कि आर्थिक रूप से कमजोर शिक्षकों को कैसा व्यवहार करना चाहिए । उन्होंने बताया कि हमने अपना अनुरोध पत्र जिलाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व सांसद दद्दन मिश्रा को भी दिया है । यदि हमारी अनुरोध पर शीघ्र विचार ना किया गया तो आगामी 21 जनवरी से क्रमिक अनशन कलेक्ट्रेट गेट पर किया जाएगा । ज्ञापन देते समय मदरसा आधुनिक शिक्षक समित के तमाम पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे