गुजरात :छह जनवरी रविवार का दिन सांस्कृतिक नगरी वड़ोदरा के लिए ऐतहासिक रहा , जहा करीब एक लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर इसे और ऐतिहासिक बना दिया !
४२ किलोमीटर , २१ किलोमीटर , १० किलोमीटर और ५ किलोमीटर के प्रतिभागियों ने सुबह चार बजे से ही शहर के सबसे बड़े मैदान नवलखी में इकट्ठा होना शुरू हो गए थे ! शहर के स्कूल कालेज , स्वयम सेवी संस्थाये धार्मिक संस्थाए और करीब ५० से ज्यादा कार्पोरेट कंपनियों ने हिस्सा लिया !
४२ , २१, और १० किलोमीटर के प्रतिभागी सुबह निर्धारित ५ बजे से दौड़ना शुरू हो गए थे जबकि दिव्यांग और कार्पोरेट जगत के प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने फ्लैग आफ किया !
वड़ोदरा मैराथन की चेयरपर्सन तेजल अमीन और ने मुख्यमंत्री विजय रुपानी को लगातार तीन वर्षो से कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया !
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अलेम्बिक ग्रुप , ज्योति लिमिटेड, ज्वेल कंज्युमर केयर प्रा लि, आईनोक्स , रिल्यान्स आदि बडी कंपनियों ने हिस्सा लिया !
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद रंजना बेन भट्ट, विधायक योगेश पटेल , सीमाबेन , वी सी सी आई के चेयरमैन और वडोदरा मैराथन के डायरेक्टर निलेश शुक्ला, क्रिकेटर यूसुफ़ पठान, रीमा नरूला , चिराग पटेल ,निमेश शाह , किरन दयातर, हिमांशु दलाल (लंकेश) , पराग शाह, संजय पटेल , हार्दिक पटेल , जगदीश वारिया, संतोष पाटिल , विजय पंड्या, दीपक कौर, दिव्यांग घडियाली , हर्षद पटेल , रेणुका देशपांडे, जिगर सोनी , देवांग पाठक ,पायल राना, भूमिका सोलंकी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे !
संतोष तिवारी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ