Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

रुदौली में दिन-दहाड़े युवती का अपहरण









अमरजीत सिंह 
अयोध्या ब्यूरो। रविवार को रुदौली नगर के गुस्साए लोगों ने जाम किया नयागंज-नवाब बाजार मार्ग रुदौली नगर की एक युवती पिछले तीन दिनों से लापता है। युवती का भाई गला फाड़-फाड़ कर बहन के अपहरण की दास्तां बयां कर रहा था। जिसे पुलिस मानने को तैयार न थी। इसकी सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठ गई। शनिवार को लोगों में नाराजगी इस कदर बढ़ी कि सैकड़ों की भीड़ विधायक रामचंद्र यादव के बंगले पर इकट्ठा हो गई। हालांकि पुलिस ने अब अपहरण की धाराओं में केस कर लिया है।






दरअसल रुदौली नगर की एक युवती का तीन दिन पहले दिन-दहाड़े अपहरण हो गया। जिसका मुख्य आरोपी गैर समुदाय का ऐहार गांव निवासी सोनू को बनाया गया है। इसमें सहयोगी की भूमिका युवती की एक सहेली और उसके परिजन जो कि उसके ही मोहल्ले के हैं की बताई गई है। युवती के भाई का आरोप है कि उसने अपनी बहन के अपहरण की पूरी घटनाक्रम रुदौली कोतवाली की पुलिस को बताया लेकिन पुलिस ने कहा कि अपहरण नहीं केस गुमशुदगी में दर्ज होगा। शनिवार को देर शाम तक भी जब युवती का कोई सुराग नहीं लगा। तब नगर के लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। लोगों की भीड़ नहर कोठी स्थित विधायक रामचंद्र यादव के डाक बंगले पर इकट्ठा हो गई। पूरा प्रकरण समझने के बाद विधायक ने कोतवाल विश्वनाथ यादव को वहीं बुलाकर पहले तो कार्रवाई के बावत जानकारी हासिल की।






 लेकिन कोतवाल ने जब कहा कि मुख्य आरोपी के सहयोगियों से पूछताछ किस आधार पर की जाय। इस पर विधायक ने कड़ी फटकार लगाई और बोले अपहरण का केस गुमशुदगी में किस तरह से सिमटाए। इसके बाद उन्होंने चेताया कि सुबह तक रिजल्ट दिखे। युवती के अपहरण मामले में तनावपूर्ण स्थिति को भांप विधायक ने रात में डीएम डा. अनिल पाठक व इंचार्ज एसएसपी/एसपी आरए संजय कुमार को प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस की हीलाहवाली की शिकायत की। इस बावत एसपी आरए संजय कुमार ने बताया कि युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज है और पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही है।  




गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम
रुदौली नगर की अपहृत युवती की बरामदगी किए जाने की मांग को लेकर‌ लोगों में गुस्सा दिखा। नगर के लोगों ने‌ नयागंज-नवाब बाजार मार्ग को जाम‌ कर दिया। बीच सड़क पर दरी बिछा कर लोग बैठ गये। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस पर पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। इसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार को हुई। तब वह आए और लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस की कई टीमें लगी हैं,  जल्द से जल्द युवती बरामद कर ली जाएगी। इसके बाद मार्ग बाहल हो सका।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे