अमर जीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो। भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन अयोध्या के बार एसोसिएशन के परिसर में किया गया जिसमे शामिल होने के लिए 16 जनपदों से आये अधिवक्ता पहुंचे. वहीँ इस कार्यक्रम में प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे।भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आजादी के बाद उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने काफी संख्या में जज के पदों का सृजन किया है।
उन्होंने बताया कि 600 से अधिक पद सिविल जज जूनियर डिविजन के व 100 पद सिविल जज सीनियर डिविजन के सृजत किए गए हैं। इसी तरह से 100 पद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के व 110 नई पारिवारिक अदालतों का भी गठन किया गया है। बढ़ते मुकदमों के सवाल पर कानून मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में स्थाई लोक अदालतों का भी गठन किया गया है ताकि मुकदमों का निस्तारण जल्द से जल्द हो सके। उन्होंने कहा कि लोक अदालतों में लिए गए निर्णय की अपील सुप्रीम कोर्ट में भी नहीं होती जिसके कारण मुकदमों में भारी कमी आ रही है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में 125 फास्ट ट्रेक कोर्ट व 25 नई फास्ट ट्रैक कोर्ट एससी-एसटी समाज को न्याय देने के लिए गठन किया गया है।
कानून मंत्री ने कहा कि 10 नए एक्सीडेंटल कोर्ट का भी सृजन हुआ है यही नहीं तेरा नई कमर्शियल कोर्ट का भी गठन करके जनता को राहत देने का कार्य किया जा रहा है। कानून मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुकदमों के निस्तारण के लिए स्थाई लोक अदालत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है जिससे मुकदमों में तेजी के साथ कमी आ रही है। राम मंदिर मामले पर कानून मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जन भावनाओं के आधार पर भी फैसले होते हैं इसलिए मैं अपील करता हूं कि जन भावना के आधार पर सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर मामले पर जल्द फैसला दे ताकि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ